top of page

ईश याचना


ree
बाल गीत - ईश याचना

जग के दाता ईश महान ,

हमको भी तुम दो वरदान |

चारु चापल हो करुणधारी ,

अधरों पर मीठी मुस्कान ||


सबका प्रेम मिले दे पावें ,

जीवन को भयमुक्त बनायें |

संकट कटे रहे नहि क्षणभर ,

व्यर्थ ना हो मेरा हर काम ||


भक्ति हो कर्मों से अपने ,

नफरत द्वेष कलुष कल्मष से |

जड़ता का ना हो संचार , 

करते रहना बस उत्थान ||


फूलें फलें मिले करुणा पर ,

प्रेम भाव हो सबका हम पर |

दुखी न हो हमसे कोई ,

सफल बनें हम एक इंसान ||

Comentarios


bottom of page